यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण के मतदान को पोलिंग पार्टियां रवाना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में पहले चरण का मतदान गुरूवर 4 मई को होना है। पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। मतदान वाले जिलों की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिलों में ना रूकने के निर्देश दिए गए हैं।

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निकाय चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों के सर्किल में बदलाव किए गए हैं। इसमें सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मियों की तैनाती स्थल से दूसरे कोतवाली और थाना क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गयी है।

अफसरों के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती स्थल वाले पोलिंग बूथ पर ड्यूटी नहीं लगाई गयी है। कई बार देखा गया है कि पुलिस कर्मी अपने चहेते प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं को भ्रमित कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने, पोलिंग बूथों पर गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टरों की ड्यूटी दूसरे पोलिंग बूथों पर लगाई जाएगी, जिससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देष दिए गए हैं। पोलिंग बूथों पर पुलिस, पीएसी और पैरामिलेट्री के जवानों को तैनात किया गया है। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करते रहने के निर्देष दिए गए हैं। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए इमरजेंसी नम्बर भी जारी किए गए हैं।