यूपी: सैमसंग इनोवेशन कैम्पस स्कीम के तहत मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों को सौंपे सर्टिफिकेट

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। लोकभवन ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स, बिग डेटा, कोडिंग व प्रोग्रामिंग जैसे महत्वपूर्व विषयों में प्रशिक्षण हासिल करने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के 383 छात्रों को दीक्षान्त समारोह में प्रमाणपत्र वितरित किए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का औद्योगिक विकास विभाग की ओर से अभिनन्दन व स्वागत किया सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में कहा कि- सैमसंग और उत्तर प्रदेश की औद्योगिक साझेदारी बेहद मजबूत है सैमसंग इनोवेशन कैम्पस सीएसआर स्कीम में उत्तर प्रदेश को शामिल करना इस मजबूत साझेदारी का प्रमाण है

कार्यक्रम में सैमसंग इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट सीईओ जेबी पार्क , मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा , आईआईडीसी मनोज कुमार सिंह , वाइस चांसलर लखनऊ यूनिवर्सिटी आलोक कुमार आदि गणमान्य जन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now