UP: मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए आज राजधानी में भाजपा आयोजित करेगी सहभोज

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भाजपा सहभोज कार्यक्रम आयो‍जित करने जा रही है। मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी ने यह पहल की है। आज मंगलवार को गऊघाट पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा और लोक भारती संयुक्त रूप से मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए सहभोज कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे । .

गौरतलब है कि मोटे अनाज को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अपील की है उस पर अब बीजेपी लगातार काम कर रही है। संगठन की तरफ से पूर्व में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मोटे अनाज को लेकर संगोष्ठी और सहभोज कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए थे।

WhatsApp Group Join Now