यूपी: पूर्णागिरी से दर्शन कर लौट रहे श्रृद्धालुओं के वाहन से टकरायी बाइक, दो की मौत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पीलीभीत में सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत हो गयी। टनकपुर हाईवे पर मैदना गांव के पास बाइक अचानक पूर्णागिरी से लौट रहे श्रृद्धालुओं के वाहन से टकरा गयी। बाइक और चौपहिया वाहन की टक्कर के बाद वाहन खाई में पलट गया। हादसे में चार अन्य लोग भी घायल हो गए। हादसे की खबर पर एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र के बरहा निवासी हरीश उर्फ बब्लू (35) बाइक से शनिवार सुबह करीब आठ बजे न्यूरिया क्षेत्र गांव मैदना स्थित ससुराल में जाने के लिए निकले थे। बाइक पर 17 वर्षीय पुत्री मोनी और पुत्रवधु पूजा भी बैठी थी। टनकपुर हाईवे पर मैदाना के निकट निर्माणाधीन पुल के निकट कार से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में जा गिरे। 

WhatsApp Group Join Now