रेल किराए में छूट लागू करने को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल किराए में दी जाने वाली छूट को दोबारा शुरू कराने की मांग की गयी है। प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर श्रमजीवी पत्रकारों ने यह मांग उठायी है। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट (उपज) की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल किराए में दी जाने वाली छूट को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। अब कोविड संकट पूरी तरह से टल जाने के बाद पत्रकार यूनियन की ओर से रेल किराए में दी जाने वाली छूट को शुरू करने की मांग की गयी है।

प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने बताया है कि बीते साल भी पत्रकार संगठनों की ओर से रेलमंत्री को इस बारे में पत्र लिखकर मांग की गयी थी। तब रेलमंत्री के आदेश से पत्रकारों को किराए में दी जाने वाली छूट के लिए छूट कार्ड भी बनवाए गए थे। कार्ड बनने के डेढ़ साल बाद भी रेलवे द्वारा यह छूट लागू नहीं की गयी है। रेल किराए में पत्रकारों को छूट देने के पत्र की एक प्रति रेलमंत्री को भी दोबारा भेजी गयी है।

WhatsApp Group Join Now