यूसीसी विरोध: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- मस्जिद में नमाज से पहले इमाम गिनाएं कानून की खामियां

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूसीसी के विरोध में उतरे आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने मस्जिद के इमामों को कानून की खामियां बताने की अपील की है। मौलाना ने कहा है कि मस्जिद में नमाज से पहले इमाम यूसीसी की खामियों को लोगों को बताएं। कहा कि ये भी बताएं कि हुकूमत किस तरह से शरीयत पर हमला बोल रही है। मौलाना ने कहा कि हमें कानून के दायरे में रहकर यूसीसी का विरोध करना है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से समान नागरिक संहिता यूसीसी को लेकर बयान दिया है, तभी से पूरे देश में कानून को लेकर बस छिड़ी हुयी है। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से लेकर तमाम धर्मगुरू और उलेमा अपने अपने तर्क देकर शरीयत के अनुसार कानून की खामियों को गिना रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now