पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले, जल्द खत्म होगा अंग्रेजों का बनाया सराय एक्ट

न्यूज टुडे नेटवर्क के साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
पर्यटन विकास में बाधा बनने वाली हर दिक्कत दूर करेगी सरकारः मंत्री
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह कहा है कि सरकार अंग्रेजों के बनाए सराय एक्ट को जल्द खत्म करने जा रही है। प्रमुख सचिव को इस सम्बंध में जल्द प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
न्यूज टुडे नेटवर्क के ग्रुप एडीटर डॉ. आशीष गुप्ता के साथ बातचीत करते हुए पर्यटन मंत्रालय संभाल रहे बरेली के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार पर्यटन क्षेत्र के विकास एवं विस्तार की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है। होटल इंडस्ट्री भी पर्यटन सैक्टर का अहम हिस्सा है, इसलिए राज्य में नए होटल खोलने वाले निवेशकों के लिए हर संभव बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सराय एक्ट की वजह से होटल संचालकों को कई परेशानी होती देखी जा रही हैं। इसलिए, सरकार अंग्रेजों के बनाए सराय एक्ट को खत्म करने पर विचार कर रही है। इसके लिए जरूरी निर्देश भी अफसरों को दिए गए हैं। यहां बता दें कि सराय एक्ट में होटल खोलने को 12 विभागों से एनओसी लेनी पड़ती है और इस काम में समय के साथ कई दिक्कतें आती हैं। सराय एक्ट खत्म होने से होटल इंडस्ट्री की राह आसान होगी और पर्यटन विकास में तेजी आएगी।
