स्क्रेप के सामान से इस युवक ने बना डाली 8 सीटर सोलर बाइक, ये कैसी दिखती है, देखें वीडियो
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के एक युवा ने नया प्रयोग करते हुए सोलर से चलने वाली बाइक बनाकर कमाल कर दिया है। इस युवक ने 8 सीटर बाइक को केवल कबाड़ के सामान से बनाया है। स्क्रेप से सामान जुटाकर दिन रात तक कई महीनों की मेहनत के बाद उसका यह सपना सामने आया है। यह प्रतिभाशाली युवक कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
उसके इस नए प्रयोग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोलर बाइक बनाने वाले युवक के अनुसार स्क्रेप से सामान जमा करके उसने यह बाइक बनायी है। बाइक सूर्य की रोशनी से चलती है। इस बाइक पर एक बार में 8 लोग सवारी कर सकते हैं। इस सोलर बाइक को बनाने में करीब 8 से 10 हजार का खर्च आया है।
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने टिवटर हैंडल पर इस युवक की वीडियो पोस्ट की है। वीडियो वायरल होने के बाद अब युवक के इस आविष्कार की चारों ओर तारीफ हो रही है।