बरेली को साल 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को ऐसा किया जाएगा साकार, 15 मई से चलेगा अभियान
सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बनाए जाएंगे टीबी चैंपियन
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जिले को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक और कदम उठाया है। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीबी मरीजों को व्यवस्थित सुविधा प्रदान हो इसके लिए 15 मई से 21 कार्य दिवस तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दो-दो टीबी चैंपियन जल्द ही बनाए जाएंगे। यह अन्य टीबी मरीजों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. के सी जोशी ने बताया कि टीबी संबंधित सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इसके तहत सेंट्रल टीबी डिवीजन और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो-दो टीबी चैंपियन बनाने के निर्देश दिए थे। इनमें एक महिला व एक पुरुष को टीबी चैंपियन बनाने हैं। पूरे जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दो टीबी चैंपियन की लिस्ट तैयार कर ली गई है। उसे जल्द ही स्टेट को भेज दिया जाएगा। टीबी का इलाज बीच में छोड़ रोगियों को चिन्हित करके इस अभियान के तहत उनका पूर्ण इलाज शुरू किया जाएगा।
जिला पी पी एम समन्वयक बिजय कुमार ने बताया कि जनवरी से अब तक 5513 टीबी के मरीज चिन्हित किए गए हैं। वर्तमान में कुल 4850 टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा हैं। इनमें से 735 मरीजों को निक्षय मित्रों द्वारा गोद लिया गया है।
हर माह पोषण के लिए 500 रुपए देती है सरकार
टीबी के मरीज में पोषण की कमी न आए, इसके लिए प्रदेश सरकार हर माह 500 रुपए टीबी मरीज के खाते में भेजती है। क्षय रोगियों को जाँच व इलाज की सुविधा के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से पोषण सामाग्री और भावनात्मक सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। टीबी रोगियों की जल्द स्क्रीनिंग के लिए हर माह 15 तारीख को निक्षय दिवस भी मनाया जाता है। इसमें ओपीडी में आने वाले दस फीसदी मरीजों के बलगम की जांच की जाती है।