भारी पड़ा किंग आफ बरेली बनने का शौक, अब पुलिस कर रही खातिरदारी का इंतजाम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। किंग आफ बरेली बनने के चक्कर में एक युवक पुलिस के निशाने पर आ गया है। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ अपनी फोटो वायरल करके खुद को किंग आफ बरेली बताने वाले युवक को पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तमंचे के साथ फोटो पोस्ट करने वाला युवक किला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

किला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल हो गया। युवक के स्टेटस पर लगे फोटो में वह एक तमंचे के साथ दिख रहा है। इसके साथ ही फोटो पर कैप्शन के रूप में लिखा गया है एक नए अंदाज में किंग ऑफ बरेली।

आरोपी का यही फोटो वायरल हो गया। इस फोटो को ट्विटर हैंडल पर समीर राजदा नाम के एक युवक ने बरेली पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

WhatsApp Group Join Now