इन रूटों से निकलेगी बरेली की प्राचीन रामबारात , पुलिस प्रशासन ने 30 हज़ार खुराफातियों को किया मुचलका पाबंद

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। यूपी के जिला बरेली में होली और शब- ए- बारात से पहले पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती है। कोई विवाद या अनहोनी न हो इसके लिए रात भर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने जानकारी दी है कि होली और शब-ए-बारात से पूर्व 29241 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। अगर कोई खुरापात करेगा तो उसे जेल जाना होगा और जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

जिले में 59 शोभायात्रा व छोटे-बड़े जुलूस निकलेंगे। जुलूस शांतिपूर्वक निकल सके, इसकी सुरक्षा के लिए 53 इंस्पेक्टर, 275 एसआई, 1257 कांस्टेबल, 73 यातायात पुलिसकर्मी, 462 होमगार्ड, 4 कंपनी पीएसी और 111 क्यूआरटी टीम जिले के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी। शहर में 861 और देहात में 2047 स्थानों पर होलिका दहन होगा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की खास निगरानी रहेगी। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित भी कर लिया गया है।

इस बार होली रंगोत्सब बुधवार 8 मार्च को मनाया जाएगा और हमेशा की तरह बरेली की प्राचीन धरोहर रामबारात होली से एक दिन पहले यानी मंगलवार को निकाली जाएगी। इसमें हज़ारों की संख्या में हुरियारे रंग गुलाल से होली खेलते ,नाचते, झूमते नजर आयंगे। रामबारात वाले दिन रूटों पर डायवर्जन रहेगा। जिन रूटों से रामबारात होकर गुजरेगी , वहां से ऑटो, इ रिक्शा ,कार आदि वाहनों का संचालन बाधित रहेगा।
इस बार कुतुबखाना पुल निर्माण के चलते अन्य रूटों से रामबारात को निकला जायेगा। बिहारीपुर से रामबारात मंगलवार की सुबह नौ बजे से निकलेगी। दूसरी राम बारात चाहबाई से निकलेगी। वैसे तो हर साल यह दोनों रामबारात की टोलियां कुतुबखाना पर मिलती थीं। इसमें हजारों हुरियारे शामिल होते हैं। यहां से दोनों जगह की हुरियारों की टोलियां और झांकियां इस्लामिया रोड से होकर कोतवाली के सामने से नावल्टी चौराहे होकर रोडवेज के सामने बरेली कॉलेज होकर निकलेंगी।