बरेली में आवारा कुत्तों का आतंक, मासूम को नोंच- नोंचकर मार डाला

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में आवारा कुत्ते आदमखोर होते जा रहे हैं। कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का निकला दूभर हो गया है। कई इलाकों में यह कुत्ते राहगीरों पर हमला कर चुके हैँ। सीबीगंज इलाके में कुत्तों ने नोंच नोंचकर एक मासूम की जान ले ली। वहीं छह साल के एक और बच्चे को भी नोंचकर घायल कर दिया। शोर सुनकर दौड़े आस पास के लोगों ने किसी तरह बच्चे को बचाया।

सीबीगंज के खना गौटिया के ईदगाह मैदान में देर शाम गांव के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर लिया। खूंखार कुत्तों को देखकर कई बच्चों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। इस दौरान खना गौटिया निवासी इरफान के 10 साल के बेटे अयान और खना गौटिया नगर किनारे के मुस्तकीम के छह साल के बेटे अर्श को कुत्तों ने खींच लिया। 

कुत्तों ने अयान के सिर का मांस नोच कर खा लिया। अर्श के शरीर से भी कई जगह का मांस नोच लिया। कुत्तों को किसी तरह भगाने के बाद अयान और अर्श को आननफानन परिवार वाले मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने अयान को मृत घोषित कर दिया। अर्श की हालत गंभीर है। अयान के पिता इरफान मजदूरी करते हैं। इलाके में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में  इससे रोष है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub