बरेली प्रीमियर लीग के लिए टीमों की नीलामी पूरी, जानिए कौन है सबसे महंगा खिलाड़ी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बीपीएल यानि बरेली प्रीमियर लीग का आगाज शहर में 27 मई से होने जा रहा है। लीग के मैच मस्टेलियंस क्रिकेट ग्राउण्ड और बीएल एग्रो के क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेले जाएंगे। शहर के नामी गिरामी ब्रांड बीपीएल के स्पांसर के रूप में खेलों का हिस्सा बनेंगे। बीपीएल मैच में हिस्सा लेने वाली टीमों की नीलामी भी पूरी कर ली गयी है। मैच में 7 स्थानीय और 56 गैरजनपदीय खिलाड़ी अपने खेल का हुनर दिखाने को मैदान में उतरेंगे। लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

शहर के होटल कासा डिवाइन में बीपीएल के लिए टीमों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की गयी। नीलामी में विज्जी ट्राफी खेल चुके शिवकुमार की सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर बोली लगायी गयी। 15 हजार 500 रूपए में उनकी बोली लगी। शिवकुमार का बेस प्राइज तीन हजार रूप्ए था। नीलामी में 10 टीमों के कप्तानों को बुलाया गया था। नीलामी के दौरान 160 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने खरीदा। लीग में रणजी बोर्ड विज्जी बोर्ड के 12 खिलाड़ी शामिल होंगे। खिलाड़ी खरीदने को हर टीम को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। मस्टेलियंस क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव के अनुसार खेलो में पारदर्शिता के लिए मुकाबलों की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी।

लीग में डीजी इंफ्रा ग्रुप की टीम डीजी इंफ्रा चैलेंजर के कप्तान आशुतोष होंगे। वहीं इन्वर्टिस की टीम इनवर्टिस हाक्स के कप्तान कृष्णा यादव बने हैँ। माही स्पोर्ट्स की टीम माही इलेवन के कप्तान मुखलेश ठाकुर होंगे। स्किटल्स की टीम स्पार्ट्स का कप्तान रवि सरिता को बनाया गया है। फोकस हेल्थ केयर की टीम फोकस द ट्रेंड सेन्टर्स के कप्तान शशांक रस्तोगी बने हैं। गंगा ज्योति एवं ग्लोबल हास्पिटल्स की टीम बीसीसी इलेवन नाइट राइडर्स के कप्तान प्रशांत गंगवार हैँ। खंडेलवाल एडिबल्स आयल्स की टीम चक्रा किंग्स के कप्तान राहुल कपूर हैँ। इमोर्टल स्ट्राइकर के कप्तान शिवम गोस्वामी को बनाया गया है। इसके अलावा मारिया फ्रोजन की टीम मारिया राइजिंग स्टार्स के कप्तान फहीमुद्दीन बने हैं। अजन्ता स्वीट्स की टीम अजन्ता पावर हिटर्स के कप्तान दिलप्रीत होंगे। बरेली प्रीमियर लीग में न्यूज टुडे नेटवर्क डिजिटल मीडिया पार्टनर व दैनिक जागरण प्रिंट पार्टनर होंगे।

WhatsApp Group Join Now