बरेली मंडल समेत उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा एमपी व दिल्ली तक एनआईए की छापेमारी से हड़कंप

गैंगस्टर्स के नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी में एनआईए

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। गैंगस्टर के नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने के लिए एनआईए ने बरेली मंडल समेत उत्तराखंड के जिलों तक बड़ी छापेमारी की। एनआईए मादक पदार्थ तस्करों व् गैंगस्टर्स के गठजोड् को तोड़ने के लिए एक बड़े आपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में है। बरेली मंडल के साथ ही तराई के पीलीभीत से सटे उत्तराखंड के कुछ गांवों में भी एनआईए की टीम ने बुधवार का दबिश दी।

सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है, साथ ही अन्य गैंगस्टर्स के ठिकानों पर दबिश दी है। गैंगस्टर का सहयोग करने वालों और अन्य साथियों के यहां पर भी छापे डाले गए हैं। कुछ आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठनों से जुड़े बदमाश भी टीम की रडार पर हैं। 

उत्तर प्रदेश और बरेली मंडल के अलावा हरियाणा, राजस्थान पंजाब, मध्यप्रदेश,  दिल्ली में बड़े स्तर पर छापे डाले गए हैं। सूत्र बताते हैं कि पकड़ में आए बदमाशों के इनपुट के आधार पर देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। प्रदेश में तीन जगह एनआईए रेड पड़ी है। जिसमें प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापे डाले गए हैं।

WhatsApp Group Join Now