सपा विधायक अताउर रहमान ने युवक को बंधक बनाकर पीटा, हमले की रिपोर्ट
बरेली की बहेड़ी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं उताउर रहमान
समझौते के बहाने युवक को बंधक बनाकर यातनाएं देने का आरोप
बहेड़ी थाने में उताउर रहमान सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज
विधायक उताउर बोले, उनके खिलाफ रची जा रही राजनैतिक साजिश
दो पक्ष में आपस में भिड़े थे, हमने कुछ नहीं कियाः अताउर रहमान
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की बहेड़ी सीट से सपा विधायक उताउर रहमान पर आरोप लगा है कि उन्होंने समझौते के बहाने बुलाकर एक युवक को अपने कार्यालय में कई घंटे बंधक बनाकर रखा और यातनाएं दीं। साथियों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा गया। चाकू भी मारे गए। रिश्तेदार बचाने आया तो उससे भी मारपीट की गई। फायरिंग का भी आरोप है। पीड़ित जीजा-साले किसी तरह वहां से जान बचाकर निकल सके। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर विधायक और उनके तीन साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर, विधायक पक्ष कार्रवाई से बचने को समझौते की जुगत में लगा है। विधायक कहना है कि समझौते को बुलाए दो पक्ष आपस में ही लड़ गए थे। उन्होंने कुछ नहीं किया। राजनैतिक विरोधी उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।
जानलेवा हमले के मामले में फंसे समाजवादी पार्टी के विधायक उताउर रहमान पूर्व में मुलायम सिंह यादव सरकार में राज्यमंत्री रहे हैं। पहली बार जीते तो बसपा की टिकट पर थे मगर सपा सरकार बनते ही बसपा छोड़ तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पाले में जा पहुंचे थे। उताउर रहमान बहेड़ी से तीसरी बार विधायक हैं। पुलिस के मुताबिक, थाना बहेड़ी इलाके के गांव सिंगोथी में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित अनीस ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में कहा है कि विधायक ने समझौते की कहकर बुलाया था। हमारी ओर से रिश्तेदार आसिम खां बातचीत के लिए गया था तो विधायक अताउर रहमान के कार्यालय पर पहले से ही दूसरे पक्ष के लोग मौजूद थे। आरोप है कि विधायक अताउर रहमान के साथ रफीक, रहीस आदि ने आसिम को बंधक बना लिया। कई घंटे तक उसके साथ मारपीट की गई। कथित रूप से उसे चाकू मारे गए। पता होने पर अनीस विधायक के कायार्लय पहुंचा तो उसे भी पीटा गया और उस पर फायरिंग की गई। अनीस और आसिम खां किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे और थाने जाकर पुलिस को आपबीती सुनाई। एसएसपी बरेली अखिलेश चौरसिया ने प्रेस को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाना बहेड़ी में सपा विधायक अताउर रहमान सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
दूसरी ओर, मुकदमा दर्ज होते ही विधायक पक्ष कार्रवाई से बचने को पीड़ितों के साथ किसी भी तरह समझौते की कोशिश में लगा है। आरोपी विधायक उताउर रहमान सफाई दे रहे हैं कि जिन दो पक्षों में रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, वे उनके ही सपोर्टर और वोटर हैं। आपस में विवाद था तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझौते के लिए अपने कार्यालय पर बुलाया था। वहां दोनों पक्ष आपस में ही हाथापाई करने लगे तो हमने उनको वहां वापस भेज दिया। विधायक का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की। उनके खिलाफ राजनैतिक विरोधी साजिश कर रहे हैं। विधायक ने सोमवार दोपहर अफसरों को समझौता नामा पुलिस के पास भेजा है।