सपा मुखिया अखिलेश यादव के मेट्रो में प्रचार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कही ये बात

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के साथ लखनऊ मेट्रो में प्रचार किया था। जिसको लेकर यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है।

दरअसल, मेट्रो में प्रचार के दौरान सपा मुखिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम यह बताने के लिए मेट्रो में सवार हुए है कि शहरों से लेकर गांव में जो विकास किया, वह समाजवादी पार्टी ने किया और ये मेट्रो भी समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनाई है। इसी बयान को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव ने मेट्रो सिर्फ अमौसी से चारबाग तक है बनाई थी। न जीना बना था न लिफ्ट, उनको कायदे से उसमें सीढ़ी लगाकर चढ़ना चाहिए था।

पाठक ने आगे कहा कि वह बिना जीने और लिफ्ट के उद्घाटन करके भाग गए थे। हमारी सरकार ने जनता की सुगमता के लिए पूरी मेट्रो को बनवाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं का जिस तरह से मेट्रो पर चढ़ा था उन्होंने कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी थी। जिससे पैसेंजर्स दुखी हैं लिखित कंप्लेंट आई हैं। हालांकि ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने रिवर फ्रंट को लेकर कहा कि जिस तरह से उसमे घोटाला हुआ है, पैसों का बंदरबाट हुआ है जिसकी सीबीआई जांच चल रही है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।