यूपी में सेक्सटॉशर्न गैंग का भंडाफोड़, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेलिंग

वीडियो कॉल कर बनाए जाते थे लोगों के अश्लील वीडियो
पश्चिमी यूपी के अंदर कितने ही लोग बन चुके थे शिकार
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में सैक्टॉर्शन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने संगठित अपराधियों के ऐसे गैंग पर शिकंजा कसा है, जो लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करते थे। गिरोह के सरगना साबिर को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी अपराधियों की तलाश में दबिशें जारी हैं।

मथुरा पुलिस के मुताबिक, साबिर गिरोह में शामिल अपराधी फेसबुक, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करके लोगों का अश्लील वीडियो बना लेते थे। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर लोगों को जमकर ब्लैकमेल किया जाता था। व्हाट्सएप से वीडियो कॉल करके लोगों को अपने जाल में फंसाकर खातों में पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे से फर्जी एकाउंट में पैसे डालने को मजबूर किया जाता था। पुलिस की जांच में अभी तक सेक्सटॉशर्न गैंग द्वारा सवा करोड़ से अधिक की वसूली का खुलासा हुआ है। पुलिस अफसरों ने मीडिया को बताया कि शिकायतों पर पुलिस ने रैकेट के सरगना साबिर को गिरफ्तार किया तो उससे पूछताछ में सनसनीखेज राज उजागर हुए हैं। उसने गिरोह में शामिल अपने साथी तारीफ, रफीक, सहीद, आलम, मुस्ताक की नाम भी खोले हैं, जिनकी तलाश में दबिशें जारी हैं। साबिर के पास से 4जी के 84 सिम बरामद हुए हैं। ये गैंग आगरा, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद में 50 से अधिक लोग अपराधी गैंग का शिकार बना चुका था। छानबीन में ये भी पता लगा है कि साबिर गैंग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर भी जालसाजी के मामलों को अंजाम देता था।
