चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी एंड पत्नी के अवैध मिलन पर अधीक्षक समेत कई सस्पेंड

मुख्त्यार अंसारी की पुत्रवधू निकहत अंसारी को किया गया गिरफ्तार
जेल में विधायक पति अब्बास अंसारी से करती थी गुपुचप मुलाकात
साजिश में शामिल जेल अफसरों के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी निकहत अंसारी की अवैध मुलाकात के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में जेल के अंदर शौहर से गुपचुप मुलाकात करते पकड़ी गई निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साजिश में जेल अफसरों और कमर्चारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही जेल अधीक्षक व जेलर सहित जेल स्टाफ के कई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस टीम ने छापा मारा निकहत, उस वक्त अपने पति अब्बास अंसारी से जेलर के पास वाले कमरे में मुलाकात कर रही थी. पुलिस एफआईआर के मुताबिक, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा और मऊ सीट से विधायक अब्बास अंसारी पिछले साल 18 नवंबर से चित्रकूट की जेल में बंद है। सूचना मिली थी कि अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी अपने ड्राइवर के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज सुबह 11 बजे के करीब अपने पति से मिलने जेल आती है और 3-4 घंटे समय बिताकर वापस चली जाती है।

निकहत को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई रोका-टोका नहीं जाता था। न ही इसके लिए कोर्ट का ऑर्डर या पर्ची देखी जाती थी। आरोप है कि अब्बास जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को डराता धमकाता है और पैसे की डिमांड करता था। बता दें कि अब्बास पर कई गंभीर मुकदमें कोर्ट में विचाराधीन हैं। गिरफ्तारी के बाद माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो को पुलिस ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है। ऐसी सूचनाएं भी मिल रही हैं कि निकहत पति विधायक अब्बास को जेल से फरार कराने की साजिश रच रही थी। शासन ने चित्रकूट जेल कांड में अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत आठ जेलकर्मी सस्पेंड कर दिए हैं। उन्नाव जेल के जेलर राजीव सिंह को चित्रकूट जेल का जेलर बनाया गया है।