लखनऊ कोर्ट में जीवा मर्डर केस के बाद बरेली कोर्ट में भी बढ़ी सुरक्षा

न्यूज टुडे नेटवर्क। लखनऊ कोर्ट परिसर में गैंगस्टर जीवा की हत्या के बाद प्रदेश भर में अदालतों की सुरक्षा बढ़ा गयी है। बरेली कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। कचहरी गेट पर पुलिसकर्मी आने जाने वालों से पूछताछ कर रहे हैं। बिना काम आने जाने वालों को वापस लौटाया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद कोर्ट में दहशत फैल गयी है। हमलावरों ने पेशी पर जाते समय उस पर हमला तड़ातड़ गोलियां बरसा दीं।

हमले में एक बच्ची भी गोली लगने से घायल हो गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश भर के अदालत परिसरों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। गुरूवार को बरेली कचहरी गेट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। आने जाने वालों से सुरक्षा पूछताछ कर रहे हैं। संदिग्धों की तलाशी भी ली जा रही है। चेकिंग के बाद ही लोगों को कोर्ट परिसर में भेजा जा रहा है।
