पीलीभीत में धर्मपरिवर्तन की साजिश को लेकर हंगामा, विहिप ने कराई पर कई रिपोर्ट
हिंदू समाज के भोले-भाले लोगों भ्रमित कर धर्म बदलवाने का था षडयंत्र
विहिप प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने रोका कायर्क्रम, संचालक हिरासत में
स्थानीय लोगों ने बताया कि पीलीभीत के बीसलपुर कस्बे में एक बारात घर के अंदर सामूहिक कीर्तन कार्यक्रम किया जा रहा था और इसका आयोजन कैलाश नामक व्यक्ति करा रहा था। हिंदू संगठनों के मुताबिक, प्रार्थना कार्यक्रम में ज्यादातर इलाके की अशिक्षित महिलाएं जुटाई जा रही थीं और हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर धर्म बदलवाने की षडयंत्र रचा जा रहा था। सामूहिक प्रार्थना-कीर्तन कार्यक्रम में हिंदू धर्म के खिलाफ हो रहे षडयंत्र की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के पीलीभीत जिला प्रभारी प्रशांत त्रिवेदी को लगी, उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और कार्यक्रम स्थल पर छापेमारी कर संचालक कैलाश को हिरासत में ले लिया। विहिप नेता प्रशांत त्रिवेदी की शिकायत पर कार्यक्रम संचालक सहित कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी संचालक से पूछताछ में जुटी है।