आरएसएस प्रमुख ने रखा महाशिवरात्रि व्रत, प्रवास स्थल पर ही की पूजा

 | 

नाथ नगरी बरेली में संघ प्रमुख के प्रवास का आज दूसरा दिन

श्रृद्धालुओं की परेशानी देखते हुए मंदिर नहीं गए आरएसएस प्रमुख

संघ सरसंघचालक ने व्रत में कूटू- मखाने का लिया कुछ अल्पाहार

पूजा-आराधना के बाद जारी रखा संघ पदाधिकारियों के साथ मंथन

 

न्यूज टुडे नेटवर्क। आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत जहां भी जाते हैं, वहां के प्रमुख मंदिर में पूजा-अर्चना, आराधना करते देखे जाते हैं। आज महाशिवरात्रि का दिन था और संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत नाथ नगरी के नाम प्रसिद्ध बरेली में थे। चर्चा थी कि संघ प्रमुख नाथ नगरी के किसी नाथ मंदिर में जाकर पूजन-अर्चन करेंगे मगर सुरक्षा कारणों से ऐसा हो नहीं सका।

नाथ नगरी बरेली में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में तड़के से ही आस्था का सैलाब उमड़ा था। संघ सूत्रों का कहना है कि यदि आरएसएस प्रमुख का नाथ नगरी के किसी प्रमुख मंदिर में जाकर पूजा करने का कार्यक्रम बनता तो उनकी विशेष सुरक्षा कैटेगरी होने की वजह से हजारों श्रृद्धालुओं को परेशानी होती। इसलिए, आरएसएस प्रमुख ने अपने प्रवास स्थल जीआरएम स्कूल में ही महाशिवरात्रि की पूजा की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संघ प्रमुख ने हमेशा की तरह महाशिवरात्रि का व्रत रखा और कूटू और मखाने लिए। उनके बरेली प्रवास कार्यक्रम का आज दूसरा दिन था। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना के उपरांत सरसंघ चालक ने प्रांत व क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ अपना चिंतन-मनन जारी रखा। कहा जा रहा है कि दूसरे दिन भी सामाजिक समरसता, ग्रामीण अंचल में शाखाओं के विस्तार और संघ के 100 वर्ष होने पर शताब्दी वर्ष मनाए जाने के सम्बंध में मंथन का क्रम जारी रहा। संघ प्रमुख 20 फरवरी तक बरेली प्रवास पर रहने वाले हैं। कल 19 फरवरी को रुहेलखंड विश्व विद्यालय के अटल सभागार में उनका संघ के स्वयंसेवकों और उनके परिवारों से मिलने का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, संघ प्रमुख की सुरक्षा का दायित्व कमांडो टीम संभाल रही है, वहीं अतिरिक्त इंतजामों का जिम्मा संघ के पदाधिकारी खुद देख रहे हैं। प्रवास स्थल से लेकर रुहेलखंड विश्वविद्यालय तक, जहां कल संघ प्रमुख का कार्यक्रम है, वहां की निगरानी संघ की टीम देख रही है। संघ के किन-किन प्रतिनिधियों और उनके परिवारों से कल डॉ भागवत की मुलाकात होनी है, इसकी सूची पहले से तैयार है। सूची में जिन लोगों के नाम हैं, सिर्फ उनको ही तलाशी के बाद कल के कार्यक्रम में एंट्री मिलने वाली है।

WhatsApp Group Join Now