रोटरी क्लब ने बरेली को समर्पित की गर्भाशय कैंसर जांच की मशीन
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में रोटरी क्लब के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब द्वारा बरेली को गर्भाशय के कैंसर की जांच के लिए मशीन थर्मल कोगुलेटर और स्पेकुलम मशीन उपलब्ध करायी गयी। रोटरी क्लब ऑफ बरेली हाइट्स ने बड़े पैमाने पर सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने और उपचार के लिए इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट वेव्स के सक्रिय समर्थन के साथ समाज को समर्पित की। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और हमारे समुदाय में महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करना है।
बरेली क्लब में आयोजित अवसर पर मथुरा से पधारे मुख्य अतिथि रोटरी के गवर्नर इलेक्ट नीरव निमेश अग्रवाल ने दीप जला कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट वेव्स एंड बरेली ओबीएस एंड ज्ञान सोसाइटी से की महिला डॉक्टरों ने बताया कि WHO के मुताविक, दुनिया मे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से हर दो मिनट मे एक महिला की मृत्यु होती है। इसलिए सर्वाइकल कैंसर पर एक व्यापक कार्यक्रम की योजना बनाई है। जिसका उद्देश्य इस महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाना, शुरुआती पहचान को बढ़ावा देना, स्क्रीनिंग और प्री-सर्वाइकल-कैंसर-घाव उपचार को बढ़ावा देना है। यह एक बहुत उपयोगी पोर्टेबल मशीन है जिसे हम विभिन्न जगह पर ले जाकर कैंप हेतु इससे उपचार कर सकते हैं।
गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय है, और सफल उपचार के लिए समय पर पता लगाना महत्वपूर्ण है। वृंदावन की एक प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका किशोर ने कहा कि थर्मल कोगुलेटर उपकरण अत्याधुनिक उपकरण है जिसे विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के घावों की पहचान और प्रबंधन में सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है।
बैठक को रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्यों राजन विद्यार्थी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर किशोर कटरू, रवि अग्रवाल, दिनेश गोयल और विनय कृष्णन अभिनव अग्रवाल, सचिव अल्पित अग्रवाल, रोटरी हाइट्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शेखर अग्रवाल, अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शिवम गुप्ता, सोनल अग्रवाल, शीबा अग्रवाल,, महक अग्रवाल, आंचल अग्रवाल, वेदिका कतरू ,, प्रीति टंडन, आदि उपस्थित रहे। डॉक्टर्स में डा लतिका अग्रवाल, नीरा अग्रवाल आदि उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता बरेली हाइट्स के सीए मोहित टंडन, बरेली वेस्ट वेव्स के इनर व्हील क्लब की सोनल अग्रवाल, मास्टर ऑफ सेरेमनी शीबा अग्रवाल ने की। धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव अभिषेक कटरू ने किया।