आरएमए ने बरेली की हस्तियों को प्रदान किए एक्सीलेंस अवार्ड

 | 

डीजी इन्फ्रा के चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता सहित कई का सम्मान

न्यूज टुडे नेटवर्क को बेहतरीन पत्रकारिता के दिया गया अवार्ड

मुख्य अतिथि प्रो. खंडाल बोले, स्वस्थ रहने को खूब पैदल चलें

पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार ने की सबसे वृक्षारोपण की अपील

न्यूज टुडे नेटवर्क। रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोएसिएशन ने मैनेजमेंट वीक के समापन के अवसर पर बरेली की प्रमुख हस्तियों को आरएमएस एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किए। समारोह के मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल कलाम तकनीकी विश्व विद्यालय के पूर्व चांसलर प्रो आरके खंडाल रहे।

समारोह में बोलते हुए प्रोफेसर खंडाल ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट के साथ प्राथिमकताएं तय किसी भी संस्थान को सफलता की ले जाया जा सकता है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बरेली के उद्यमी एवं व्यापारियों के साथ जीवन के अपार अनुभव एवं देश दुनिया की जानकारियां साझा की। प्रो खंडाल ने कहा कि जीवन में स्वस्थ्य रहने की बहुत जरूरत है। जापान में टायलेट पर दुनिया में सबसे ज्यादा शोध हुए हैं। स्वस्थ रहना है कि अपने घरों से वेस्टर्न टायलेट हटवाकर उनकी जगह इंडियन शीट लगवा लें। जितना हो सके, उतना पैदल चलने की आदत डालें। इससे आपका दिल स्वस्थ्य रहेगा और शरीर को भी नई ताजगी के साथ उर्जा मिलती रहेगी। समारोह में बोलते हुए प्रदेश के वन एवं पयार्वरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण हित में काम करने की अपील की।

आरएमए ने इस मौके पर रियल एस्टे सैक्टर से डीजी इन्फ्रा ग्रुप के चेयरनमैन एवं मशहूर समाजसेवी धर्मेन्द्र गुप्ता, मैनेजमेंट वीक की उल्लेखनीय कवरेज के लिए न्यूज टुडे नेटवर्क के ग्रुप एडीटर डॉ. आशीष गुप्ता, मैनेजिंग एडीटर डॉ. स्वतंत्र कुमार, औद्योगिक विकास के लिए एबी सिंह के अलावा अलग-अलग क्षेत्र से राजीव, राजेश तनेजा, कपिल वैश्य, डा. केशव अग्रवाल, विनोद मेहरोत्रा, एके अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह एवं शाल उढा़कर आरएमए एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया। कार्यक्रम में आरएमए अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, सैक्रेटरी कदीर अहमद ने सभी मेहमानों का आभार जताया। इस मौके पर अनुपम कपूर,डॉ. नीरज सक्सेना, डॉ. एके राय, डॉ. शिल्पी दीक्षित प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
WhatsApp Group Join Now