आरएमए बजट परिचर्चाः प्रधानमंत्री मोदी का विजन सक्षम भारतः घनश्याम खंडेलवाल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन (RMA) और न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से आयोजित बजट 2023 पर परिचर्चा में सामने आई उद्योगपतियों के दिल की बात पूरे इंडस्ट्री एवं कारोबार सैक्टर का हौसला बढ़ाने वाली है। परिचर्चा में मशहूर उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल मोदी काल का ये बदलता भारत है, जो किसी के आगे हाथ नहीं फैलाता है। बजट में मोदी सरकार के सक्षम भारत का विजन साफ नजर आता है। परिवार हो सरकार, बड़ा लक्ष्य हासिल करने को कुछ कड़े फैसले लेने पड़ते हैं और वित्तमंत्री ने हर वर्ग पर फोकस करते हुए कहीं थोड़ी राहत दी हैं तो कहीं भविष्य को ध्यान में रखकर कड़क फैसले भी लिए हैं।

बरेली के रोटरी भवन में आयोजित विशेष बजट परिचर्चा में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन घनश्याम खंडेलवाल ने कहा चार लाइनों से अपनी बात शुरू करते हुए बजट की मीमांशा की। उन्होंने कहा कि दुनिया में आए हैं तो जीना ही पड़ेगा, अगर जीना है तो थोड़ा जहर पीना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बजट में मोदी सरकार का अगले 25 साल का विजन झलकता है। पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देश जिन्होंने भारत के समय में में स्वतंत्रता का सूरज उगते देखा, उनका हश्र आज देखा जा सकता है। भारत सरकार आंतरिक सुरक्षा पर ही जितना काम कर रही है, उतनी ही तैयारी सीमाओं की रक्षा के लिए भी कर रही है। पूरी दुनिया में आज भारत का डंडा बज रहा है, तो उसकी वजह सिर्फ इतनी है कि भारत के पास जिंदगी भर संघर्ष करने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसी लीडरशिप है। ऐसा पहले होते नहीं देखा गया, जब आपकी लीडरशिप देश और राज्य की तरक्की के सिवाय कुछ और नहीं सोचती। ये बात कोई कह नहीं सकता कि पीएम मोदी और सीएम योगी कभी अपने बारे में सोचते हों। और जब लीडरशिप के लिए देश एवं राज्य सर्वोपरि हों तो अच्छे परिणाम आने से कौन रोक सकता है। ये अब बदले भारत की कहानी है कि पाकिस्तान की तरह किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए जाते और खुद सक्षम होकर पूरी दुनिया को दिशा दी जाती है।

उद्योगगत की नामी हस्तियों में शुमार घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि पहली बार ऐसा बजट सामने आया है कि विपक्ष के पास आलोचना के लिए दो शब्द नही हैं। बजट 2023-2024 का सारांश सिर्फ इतना सा है कि लंबे वक्त कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी, अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे शख्सियत भी मोदी सरकार के बजट की आलोचना नहीं करते देखे गए हैं। बजट परिचर्चा में आईआई के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल, आरएमए अध्यक्ष मनीश शर्मा, आरएमए सैक्रेटरी कदीर अहमद, डीजी इन्फ्रा ग्रुप के एमडी धर्मेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार. डॉ आशीष गुप्ता, मैनेजिंग एडीटर डॉ.  स्वतंत्र कुमार, केसीएमटी के चेयरपर्सन विनय खंडेलवाल, सीए कपिल वैश्य, सीए शरद मिश्रा, सीए अखिल रस्तोगी, डॉ. संत कुमार, एसके सिंह सहित उद्योग एवं कारोबार जगत से जुड़ी प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। संचालन डॉ नीरज सक्सेना ने किया।

WhatsApp Group Join Now