आरएमए बजट परिचर्चाः हर हालात में हौसले से बनती तरक्की की नई दास्तानः डॉ.आशीष गुप्ता

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन (RMA) और न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से आयोजित बजट 2023 पर परिचर्चा में वरिष्ठ पत्रकार डॉ.आशीष गुप्ता ने कहा कि बजट का व्वहारिक पक्ष साफ तौर पर ये दर्शाता है कि सरकार हो या परिवार, हौसले से तरक्की की नई इबारत लिखी जाती है। धारा के विपरीत हो या धारा के साथ, आगे बढ़ने के लिए तैरना जरूरी होता है। जो तैरेगा नहीं, वह डूब जाएगा।

बजट परिचर्चा में न्यूज टुडे नेटवर्क के ग्रुप एडीटर डॉ.आशीष गुप्ता ने कहा कि अमृत काल का बजट अमृत पीढ़ी के लिए है। सरकार ने जिस तरह से पर्टयन विकास को पंख देने के उपाय शुरू किए हैं, उसका सबसे ज्यादा लाभ यूपी को मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन विकास की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। बरेली में उद्योग एवं कारोबारी विकास की कहानी सीधे तौर पर इतनी है कि सरकारी मदद की तरफ देखने वजाए कामयाब चेहरों ने अपने दम पर आगे बढ़ने का प्रयास किया और कामयाब होकर भी दिखाया है। बरेली ऐसा जिला है, जहां जो भाषा लिखी जाती है, वो बोली भी जाती है। पर्यटन के जरिए बरेली के विकास को भी बहुत मजबूती मिलेगी, ऐसी संभावना साफ नजर आ रही है। उन्होंने बरेली के कई कारोबारी एवं उद्यमी परिवारों का उदाहरण देते हुए कहा कि सफल लोगों की दूसरी पीढ़ी भी उसी रफ्तार से कारोबारी विकास में जुटे नजर आती हैं, जो कि भविष्य के लिए बहुत सुखद एवं शुभ संकेत है। उत्तर प्रदेश यदि सबसे ज्यादा आबादी रखता है तो ये देश का सबसे बड़ा बाजार भी है। यूपी अब मजबूत अर्थव्यवस्था की राह पर तेजी से आगे जा रहा है, तो इसके पीछे सरकार का उसी तरह का विजन भी है। बजट परिचर्चा में मशहूर उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल, आईआई के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल,आरएमए अध्यक्ष मनीश शर्मा, आरएमए सैक्रेटरी कदीर अहमद, डीजी इन्फ्रा ग्रुप के एमडी धर्मेन्द्र गुप्ता, डॉ आशीष गुप्ता, मैनेजिंग एडीटर डॉ स्वतंत्र कुमार, केसीएमटी के चेयरपर्सन विनय खंडेलवाल, सीए कपिल वैश्य, डॉ संत कुमार, एसके सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
