आरएमए बजट परिचर्चाः तकनीक-डाटा के जरिए नई राह तलाश रही सरकारः अखिल रस्तोगी

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन और न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से आयोजित बजट 2023 पर परिचर्चा में चार्टेड अकाउंटेंट अखिल रस्तोगी ने बजट की बारीकियां समझाईं। बरेली के रोटरी भवन में आयोजित पैनल डिस्कशन में सीए अखिल रस्तोगी ने कहा कि सरकार तकनीक और डाटा का इस्तेमाल कर देश में आर्थिक विकास की नई राह तलाश रही है।

सीए अखिल रस्तोगी ने कहा कि बजट को देखते हुए लगता है कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे ठोस उपाय करने में जुटी है। उपाय भी ऐसे कि जिनके परिणाम जल्द सामने आएं। पैसे की आवक बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था खुद मजबूत होगी। सरकार ने बजट के जरिए जो रोड मैप दिया है, उसमें चुनावी साल होते हुए भी अर्थव्यवस्था की मजबूती के मजबूत उपाय नजर आते हैं। सरकार भविष्य की खुशहाली की चाहती है, इसलिए ज्यादा छूट की उम्मीदज्यादा न करें। दो लाख पर पहले टैक्स नहीं था। अब टैक्स की पुरानी और नई व्यवस्था दोनों की सुविधा में शामिल होने की बात कही गई है। इसमें से समझना होगा कि अगर आपकी आय कारोबारी है तो आप पुराने टैक्स स्लैब का एक बार ही लाभ ले सकते हैं। किसको कितना टैक्स लाभ मिलेगा, ये पर्सन टू पर्सन निर्भर रहेगा। एमएसएमई, स्मॉल एंड माइक्रो इंडस्ट्री पर सरकार का फोकस बजट में साफ नजर आ रहा है। बजट परिचर्चा में मशहूर उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल, दिनेश गोयल के साथ आरएमए अध्यक्ष मनीश शर्मा, आरएमए सैक्रेटरी कदीर अहमद, डीजी इन्फ्रा ग्रुप के एमडी धर्मेन्द्र गुप्ता, न्यूज टुडे नेटवर्क के ग्रुप एडीटर डॉ आशीष गुप्ता, मैनेजिंग एडीटर डॉ स्वतंत्र कुमार, सीए कपिल वैश्य, सीए शरद मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
