‘’राजेश अग्रवाल की पंक्तियाँ पाकिस्तान पर, सियासी विरोधी समझ बैठे खुद को निशाना"

 | 

उत्तर प्रदेश -( जिया सती ) भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बरेली में एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के शासन और देश की सुरक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर सरकार की सख्त नीति का समर्थन करते हुए कुछ प्रभावशाली पंक्तियाँ भी पढ़ीं, जिनमें भारत के शत्रुओं को करारा जवाब देने की भावना प्रकट की गई थी।

प्रेस वार्ता में पढ़ी गई उनकी पंक्तियाँ — "राह के पत्थर को चकनाचूर होना चाहिए..." — सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन पंक्तियों में उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि भारत अब अपनी सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा और जब भी आवश्यकता होगी, वह निर्णायक कार्रवाई करेगा।

हालांकि, राजनीतिक हलकों में इन पंक्तियों की अलग व्याख्या होने लगी। कुछ लोगों ने इसे इस रूप में देखा कि राजेश अग्रवाल चुनावी राजनीति में फिर से सक्रिय होने के संकेत दे रहे हैं। उनके विरोधियों ने इसे व्यक्तिगत हमला मानते हुए प्रतिक्रिया दी, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया।

राजेश अग्रवाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिन लोगों ने इन पंक्तियों को अपने ऊपर ले लिया है, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये बातें पाकिस्तान और देश विरोधी ताकतों के संदर्भ में कही गई थीं, न कि किसी राजनीतिक विरोधी पर।

उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश सुरक्षित हाथों में है और भारत वैश्विक मंच पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, तब हमें अपनी नीति और नीयत को साफ और दृढ़ रखना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब भारत चुप बैठने वाला देश नहीं रहा।

इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य भाजपा की 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने लाना था। राजेश अग्रवाल ने इस दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सरकार की पारदर्शी कार्यशैली का उल्लेख किया, जिससे आमजन का भरोसा सरकार में और भी गहरा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now