आगरा में छापेमारी, गेस्ट हाउस में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में आगरा पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाना ताजगंज इलाके में बसई स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवतियों समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ में कई चौंका देने वाले राज सामने आए हैं।
आगरा में देह व्यापार की सूचनाएं पुलिस को लगातार मिल रही थीं। सटीक जानकारी पर पुलिस टीमों ने ताजगंज इलाके में कार्रवाई की है। गेस्ट हाउस में रेड के वक्त तीन युवतियां और तीन युवक मौके से पकड़े गए, जबकि गेस्ट हाउस संचालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गेस्ट हाउस में ग्राउंड फ्लोर पर कैफे संचालित हो रहा था, जबकि पहली मंजिल पर पांच कमरे बने थे, जिनमें गलत गतिविधियां चल रही थीं। तलाशी में गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।