राहुल गांधी की स्तरहीन टिप्पणी मानसिक दिवालियापन की प्रतीकः नंदी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राहुल के बयान पर मंत्री नन्दी ने बोला जोरदार हमला
राहुल गांधी ने बयान दिया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक नेता नहीं हैं। उन्होंने गोरखनाथ मठ का अपमान किया है। उन्होंने भाजपा के भाजपा अधर्म में लिप्त होने की बात तक कही थी। राहुल गांधी के इस बयान पर राज्य के कद्दावर मंत्री नन्दी ने टवीट करते हुए जवाब दिया कि राहुल गाँधी की टिप्पणी स्तरहीन है। इससे उनका मानसिक दिवालियेपन सामने आता है। भारज जोड़ो यात्रा की विफलता उनकी बौखलाहट को दर्शाती है!
कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या की श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी, फिर अखिलेश यादव द्वारा उनका समर्थन व प्रमोशन और अब राहुल गाँधी का बयान मुद्दाविहीन विपक्ष की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। इस तरह के बयान तुष्टिकरण और वोटों के लालच से प्रेरित हैं! मंत्री नन्दी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में 73 सीट, 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई सीटें यानी 325 पर जीत, 2019 लोकसभा चुनाव में 353 सीटों पर प्रचंड विजय और 2022 विधानसभा चुनाव 41.3 प्रतिशत वोटों के साथ 1 लाख से ज्यादा बूथ जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचा है। देश व प्रदेश की जनता ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को धरातल पर साकार होते हुए देखा है। जनता किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।