कुतुबखाना ओवरब्रिज: निर्माण में बाधा बन रहे कब्जे हटाने को दो दिन का अल्टीमेटम
Jun 14, 2023, 19:56 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली बाजार में बन रहे कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए सेतु निगम के अफसरों ने दुकानदारों व मकान स्वामियों को दो दिनों का समय दिया है। बता दें कि एक दिन पूर्व सेतु निगम ने पुल निर्माण में बाधा बन रहे कुछ दुकान मकानों के छज्जों को गिरा दिया था।

जिसके बाद स्थानीय निवासियों व दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिनों का समय देने की मांग की थी। सेतु निगम ने साफ किया कि दो दिनों के बाद निगम खुद ही अतिक्रमण हटाएगा। कुतुबखाना ओवरब्रिज की निर्माण कुतुबखाना चौक तक पहुंच गया है। अतिक्रमण हटने के बाद पुल निर्माण और तेजी से शुरू हो सकेगा।