महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू, हटाया सन्डे बाजार

इस बार महाशिवरात्रि पर कोई भी ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन अभी से सक्रिय हो गया है।
 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क।  नाथ नगरी बरेली में शिव भक्त महाशिवरात्रि के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं। ऐसे में सड़कों पर जाम और नोकझोंक की कई बातें सामने आती रहती हैं। इस बार महाशिवरात्रि पर कोई भी ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रशासन अभी से सक्रिय हो गया है। बरेली कॉलेज से लेकर सेटेलाइट तिराहे के बीच श्यामगंज , मालियों की पुलिया और ईसाइयों की पुलिया प्रमुख चौराहे हैं।

बरेली कॉलेज से लेकर श्यामगंज तक ऑटो और ई रिक्शा के जमावड़े लगे रहते हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। मालियों की पुलिया से ईसाइयों की पुलिया के बीच चौड़ा होने के कारण यहां पर हर रविवार संडे बाजार लगाया जाता रहा है। कुछ महीने पहले तक संडे बाजार बंद सिनेमा हॉल में लगता था। धीरे-धीरे यह सड़क पर आ गया। सड़क संकरी होने की वजह से समस्याएं बढ़ती गई।

वहां आसपास रहने वाले लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी जाम का सामना करना पड़ता था। इसी की वजह से हैं बीते रविवार बाजार के लगते ही पुलिस की टीमें सुबह साढ़े 10 बजे पहुंच गई दुकानों कटवाना शुरू कर दिया। इस बीच दुकानदारों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने सभी दुकानों को पास में बंद पड़े सिनेमाघर में  पहुंचवा दिया।

WhatsApp Group Join Now