बरेली - कावड़ यात्रा 2025 को लेकर शुरू हुई तैयारियां, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर, SSP ने बताया पूरा प्लान

बरेली, 18 जून 2025 (दिव्या छाबड़ा) - सावन के पावन महीने में निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर बरेली पुलिस प्रशासन ने इस बार भी कमर कस ली है। बीते वर्षों की तरह 2025 में भी जिलेभर में कावड़ यात्रा का आयोजन धूमधाम से होगा, जिसके सफल और सुरक्षित संचालन के लिए जिला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया कि इस बार यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। जिले के सभी थानों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और कावड़ यात्रा से जुड़ी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने को कहा गया है।

प्रत्येक थाने से जुटाए जा रहे हैं यात्रा से जुड़े आंकड़े -
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले जत्थों की संख्या, उनकी यात्रा का रूट और साथ चलने वाले वाहनों की पूरी जानकारी थानों से संकलित की जा रही है। इस डाटा के जरिए सुरक्षा रणनीति को और भी मजबूत किया जाएगा।

सख्त सुरक्षा इंतजाम होंगे लागू -
यात्रा मार्गों पर पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ CCTV कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए QRT (त्वरित प्रतिक्रिया दल) को भी तैयार रखा जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने आम जनता से अपील की है कि कावड़ यात्रा के दौरान प्रशासन को पूरा सहयोग दें, शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध या असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि “यह यात्रा आस्था और अनुशासन दोनों का प्रतीक है, इसे सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।