प्रयागराज कांड: माफिया अतीक का बहनोई अखलाक मेरठ से गिरफ्तार
माफिया के गुर्गों की तलाश में एसटीएफ की मेरठ में रेड
माफिया गिरोह की पैसों से भी मदद करता था अखलाक
प्रयागराज कांड की साजिश में भी शामिल था अखलाक
अखलाक को गिरफ्तार कर प्रयागराज ले गई एसटीएफ
न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रयागराज कांड केस में एसटीएफ ने माफिया अतीक के बहनोई अखलाक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मेरठ में रह रहे अखलाक को टास्क फोर्स की टीम गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज लेकर रवाना हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, अतीक गैंग के अपराधियों की तलाश में एसटीएफ ने मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में शनिवार देर रात कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। मेरठ में अतीक गैंग के शूटरों के छिपे होने की सूचना थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। छापेमारी में अतीक का बहनोई अखलाक एसटीएफ की पकड़ में आ गया। देर रात उसको भवानी नगर से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, बाकी अपराधी नहीं पकडे़ जा सके।
एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया को बताया कि अतीक अहमद का बहनोई अखलाक भी पिछले महीने प्रयागराज में हुए उमेशपाल एडवोकेट हत्याकांड के षडयंत्र में शामिल था। अखलाक ने अतीक गैंग के शूटरों को मेरठ में शरण दी थी और उनके पैसे से भी सहायता कर रहा था। कहा जा रहा है कि माफिया अतीक के बेटे असद को छिपाने में भी अखलाक ने ही मदद की थी। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ अखलाक को प्रयागराज लेकर गई है। उससे पूछताछ में और भी राज खुलने की संभावना है।