भाजपा नेता के भतीजे को पुलिस ने उठाया, जानिए, बरेली पुलिस ने क्यों की ये कार्रवाई

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। एनसीईआरटी की नकली किताब छापने के मामले में बरेली के भोजीपुरा थाने की पुलिस ने मेरठ के मोहकमपुर से भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भतीजे सुशांत सिटी निवासी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को बरेली ले आई। कई सत्ताधारी नेताओं की ओर से सिफारिशें भी की गईं।

24 मार्च 2023 को बरेली की भोजीपुरा थाना पुलिस ने छापा मारकर एनसीईआरटी की नकली किताबें पकड़ी थीं। छापे के दौरान 16000 से अधिक किताबें मिली थीं। पुलिस ने मैनेजर रोहटा बनवारीपुर मेरठ निवासी नफीस अहमद को गिरफ्तार किया था। नफीस ने सभी माफिया के नाम बताए थे। इनमें अवनीश मित्तल, सोनू गुप्ता, पीयूष बंसल, भाजपा नेता संजीव गुप्ता के भतीजे सचिन गुप्ता और राहुल के नाम शामिल थे। नौ अप्रैल को कोर्ट से इनके गैरजमानती वारंट जारी हुए थे।

WhatsApp Group Join Now