आगरा में बांग्लादेशियों की तलाश में पुलिस ने छेड़ा अभियान

-छापेमारी में पिछले दिनों पकड़े गए 32 बांग्लादेशी नागरिक
- सिकंदरा, रुनकता इलाके में संदिग्धों की कराई जा रही छानबीन
आगरा पुलिस ने थाना सिंकदरा इलाके में अवैध रूप से रह रहे 32 लोगों को गिरफ्तार किया था। इंटेलीजेंस की सूचनाओं पर ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा गया था, जो सीमा पारकर आए और आगरा में लंबे समय से रह रहे थे। कार्रवाई में पुलिस के निशाने पर बांग्लादेशी नागरिक सईद उल गाजी और उसका बेटा भी आ गया, जो पत्नी और बच्चों के साथ 2018 में भी गिरफ्तार हुआ था और जमानत पर जेल से छूटने के बाद फिर आगरा में रहने लगा। आगरा के रुनकता इलाके में गाजी ने अच्छी खासी प्रॉपर्टी भी जुटा रखी है। पुलिस ने गाजी के घर में मिले उसके दामाद से भी पूछताछ की है, जो बांग्लादेश से वीजा पर आगरा आया हुआ था। पुलिस महानगर की ऐसी बस्तियों में रहने वाले संदिग्ध लोगों का सत्यापन कर रही है, जहां और भी बांग्लादेशी छिपे होने की आशंका है। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को कई ऐसे लोगों के बारे में भी जानकारी हुई है, जो खुद को पश्चिमी बंगाल का निवासी बताते हैं। ऐसे लोगों के बारे में पश्चिमी बंगाल पुलिस से सूचनाएं जुटाई जा रही हैं।
