स्मार्ट सिटी बरेली में विन्धाम रमादा एनकोर होटल का शुभारंभ

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। स्मार्ट सिटी बरेली में रविवार से विन्धाम रमादा एनकोर का शुभारंभ हो गया। रमादा एनकोर होटल हरे-भरे दृश्यों से भरपूर कम्पनी बाग के पास स्थित है। होटल से महज एक किमी की दूरी पर बरेली क्लब व बरेली गोल्फ कोर्स होने से इसकी उपयोगित और ज्यादा नजर आती है। होटल प्रबंधन ने कहा है कि रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डा से आने वाले मेहमानों को कार से आने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

विकास की राह पर अग्रसर स्मार्ट सिटी बरेली मैसर्स जूही संस ने यह सौगात दी है। ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ मेहरोत्रा ने बताया कि विन्धाम ब्रांड आधनिक जीवन शैली से युक्त रमादा एनकोर विन्धाम होटल एवं रिसोर्ट के साथ यूपी को तेजी से अग्रणी बनाने के प्रयास करेगा। रमादा एनकोर में  लग्जरी सुविधायुक्त एवं डिजाइनर 59 कमरे, लॉबी लाउन्ज, तमाम व्यंजनों का लाजवाब ज़ायका परोसने  हेतु रेस्तरां, बारकांफ्रेंस हाल,  500 मेहमानों के लिए पार्टी हाल, किटी हाल, बिजनेस केन्द्र भी है। आउटडोर स्विमिंग पूल भी मौजूद है। विशाल मीटिंग एवं इवेंट हाल, फिटनेस सेंटर, 24 घंटे कॉफी शाप, वाई फाई, लांड्री सर्विस, विशाल पार्किंग जैसी सुविधाएं यहां की खासियत हैं।

WhatsApp Group Join Now