आईपीएल की तर्ज पर बरेली में 24 मई से होने जा रहा इस बड़े आयोजन का आगाज, देखें पूरी खबर
बीएल एग्रो, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी व डीजी इंफ्रा ग्रुप होंगे स्पांसर

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के खेलप्रेमियों के खुशखबरी है। आईपीएल की तर्ज पर बरेली में भी जल्द ही बीपीएल यानि बरेली प्रीमियर लीग का नजारा देखने को मिलेगा। बरेली प्रीमियर लीग का आगाज 24 मई से होने जा रहा है। लीग की तैयारियों को आयोजक अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। मस्टेलियंस क्रिकेट ग्राउण्ड और बीएल एग्रो क्रिकेट ग्राउण्ड में लीग के मैच खेले जाएंगे। लीग का आगाज आर्मी के घोड़ा बटालियन से 24 मई को होगा। मस्टेलियंस क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष कृष्णा यादव के अनुसार 10 मई तक लीग की फ्रैंचाइजी ली जा सकेगी। लीग में 48 मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों का टेस्ट और फिटनेस ट्रायल 12 से 15 मई तक चलेगा। 12 जून को लीग का समापन हो जाएगा। बीपीएल के आयोजन में बीएल एग्रो, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी और डीजी इंफ्रा ग्रुप स्पांसर के रूप में शामिल होंगे।

बरेली प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी लीग की तैयारियों में पूरे उत्साह से जुटे हैं। क्रिकेट के इन सूरमाओं को खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए इन्हें तैयार किया जा रहा है। दिन रात खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हुए हैं। आर्मी ग्राउण्ड में खेले जाने वाले इस बरेली प्रीमियर लीग के लिए रविवार को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। बता दें कि बरेली प्रीमियर लीग प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट में बरेली ही नहीं मंडल समेत अन्य जिलों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

खिलाड़ियों का ट्रायल जारी
टूर्नामेंट के लिए 160 खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। रविवार को 300 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। बरेली प्रीमियर लीग प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेंट के चेयरमैन कर्नल कृष्णा यादव ने बताया कि पिछले तीन दिन से यह ट्रायल चल रहा है। 160 खिलाड़ियों के चयन के बाद इनमें 10 टीमें बनायी जाएंगी। विनर टीम को दो लाख और रनर अप टीम को एक लाख रूपयों का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।