बरेली पहुंचने पर खेलो इंडिया की मशाल रैली का जोरदार स्वागत, मंत्री, सांसद, विधायक व मेयर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

जिले की सीमा पर मशाल का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी की मशाल रैली के बरेली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार के साथ वन मंत्री डा अरूण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर डा उमेश गौतम ने मशाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर डीएम शिवाकांत द्ववेदी समेत प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा आशीष गुप्ता और कोषाध्यक्ष डा स्वतंत्र कुमार ने संघ की ओर से मशाल का स्वागत किया।

गांधी उद्यान से सांसद संतोष गंगवार ने मशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के अलग अलग हिस्सों से होते हुए मशाल रैली का स्पोर्ट्स स्टेडियम पर समापन किया गया। क्षेत्रीय खेल अधिकारी जितेन्द्र सिंह यादव ने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचने पर मशाल का स्वागत किया। इस मौके पर तमाम सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों का शानदार प्रदर्शन किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने इस मौके पर कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की कमान संभाली है तब से ही खेल में उनकी रूचि रही है। आज देश में खिलाड़यों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कहा कि खिलाड़ी देश को प्रतिष्ठित करने का काम कर रहे हैँ। सांसद ने खिलाड़यों से आवाह्न किया कि अपने को स्वस्थ रखने के लिए जरूर खेलें।

वन मंत्री डा अरूण कुमार ने कहा कि मोदी सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए भरपूर जोर दे रही है। हर ब्लाक में स्टेडियम बनाए जाने की योजना है, ताकि गांव गांव से प्रतिभाएं निकल सकें। खिलाड़ियों को सम्मान दिया जा रहा है। कहा कि आज दूसरे क्षेत्रों की अपेक्षा खेलों में भी कम तरक्की नहीं है। इसलिए बेहतर भविष्य के लिए युवा खेलों को चुनें। मंत्री बोले खेलों में भी आज उतनी ही तरक्की है जितनी दूसरे क्षेत्रों में है। जो फिट है वही हिट है इसलिए खुद को फिट रखने के लिए जरूर खेलें।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सजग हैं। आज हमारे खिलाड़ी मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। छिपी हुयी प्रतिभाएं सामने आ रही है। कैंट विधायक ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

मेयर डा उमेश गौतम ने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स की इस मशाल को लेकर जो बच्चे चल रहे हैं, उनके अन्दर अलग ही जोश देखा गया है। खिलाड़ियों को देश का नाम वरीयता में ऊंचा करना है। आज भारत सरकार खिलाड़ियों को नौकरियां और प्रोत्साहन दे रही है। कहा कि खिलाड़ी खेलों को केवल सेहत के लिए ना खेलकर देश और प्रदेश की तरक्की के लिए खेलें।

डीएम शिवाकांत द्ववेदी ने कहा कहा कि खेलो इंडिया की मशाल रैली का जिले के प्रवेश द्वार पर जोरदार स्वागत किया गया। आम जनता ने भी दिल खोलकर मशाल का जोरदार स्वागत किया है। आमजनों में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करना ही इस मशाल रैली का उद्देश्य है। प्रतिभाओं के खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ही यह आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now