अतीक गैंग के मास्टरमाइंड पर अब एक लाख का इनाम, जैसे भी हो चाहिए सद्दाम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली जेल में साजिश मामले मे फरार चल रहे अतीक गैंग के मास्टर माइंड अपराधी मोहम्मद असद उर्फ सद्दाम को पकड़ने के लिए इनाम की राशि बढ़ाकर अब एक लाख कर दी गई है। बरेली पुलिस और एसआईटी सद्दाम को गिरफ्तारी को काफी समय से जुटी हैं मगर वह हत्थे नहीं चढ़ रहा। बरेली पुलिस की मांग पर एडीजी बरेली पीसी मीणा ने सद्दाम पर पहले से घोषित इनाम बढ़ाकर एक लाख कर दिया है।

फरार प्रयागराज में मारे गए माफिया अतीक-अशरफ का साला है। अतीक गैंग के इसी अपराधी ने बरेली में माफिया की जड़े जमाई थीं। सपा नेता लल्ला गद्दी के साथ मिलकर उसने सेंट्रल जेल बरेली में बंद अशरफ से बगैर रिकार्ड के शूटर असद व उसके साथियों की मुलाकात कराई थी। बरेली जेल में ही प्रयागराज के  उमेश पाल हत्याकांड का पूरा षडयंत्र रचा गया था।

जेल में अशरफ और शूटरों की मुलाकात के कुछ दिन बाद ही विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश एडवोकेट को सरेआम गोलियों से भून दिया गया था। पुलिस ने सद्दाम की गिरफ्तारी को जनता से सहयोग की अपील करते हुए उस पर  50 हजार से बढ़ाकर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now