बरेली में कुख्यात गौतस्कर आरिफ को लगी पुलिस की गोली

 | 

बरेली में पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, चली गोलियां

गाय को खींचकर ले जा रहे तस्करों को पुलिस ने घेरा

मुठभेड़ में तस्कर आरिफ गिरफ्तार, साथियों की तलाश

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में गौवंशीय पशुओं की तस्करी और गौवध में लिप्त आरिफ गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। गैंग लीडर आरिफ और उसके साथी अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर आरिफ को पुलिस को गोली लगी है। उसके साथी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही हैं।

यूपी के बरेली जिले में हाल के दिनों में गौवंशीय पशुओं के वध की कई घटनाएं देखने को मिली हैं। गौकशी गौर तस्करी रोकने को एसएसपी बरेली अखिलेश चौरसिया ने पूरे जिले में व्यापक अभियान छेड़ रखा है। 100 से अधिक तस्करों को कुछ ही दिन के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी ने बताया कि थाना बिथरी इलाके में एक गाय को खींचकर ले जा रहे तस्करों की रात में पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में तस्कर सरगना आरिफ को गोली लगी। मौके से भागने में सफल हुए उसके साथियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है।

WhatsApp Group Join Now