बरेली कालेज में तालाबंदी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली कालेज में तालाबंदी करने के मामले में कालेज के आंदोलनरत कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। बीती 21 मई को अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन कर रहे आक्रोशित कर्मचारियों ने प्राचार्य के कार्यालय व लाइब्रेरी में ताला बंदी कर दी थी। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दूसरे दिन रात को ताला खोला गया था। पूरे प्रकरण में अब कर्मचारियों को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है।

नोटिस में पूछा गया है कि आखिर किसकी सहमति से तालाबंदी की गई। मामले की जांच बरेली कालेज के एक शिक्षक को सौंपी गयी है। नोटिस मिलने के बाद कर्मचारी कल्याण सेवा समिति ने लाइब्रेरी में एक बैठक रखी। जिसमें सभी कर्मचारियों ने बताया कि उनके साथ धोखा किया जा रहा है। तालाबंदी से पहले उन्होंने कॉलेज व जिला प्रशासन, उच्च शिक्षा अधिकारी को कई बार अवगत कराया था। उसके बाद तालाबंदी की गई थी जिसमें सभी कर्मचारियों की रजामंदी थी उसके बाद ताला डाला गया। इस दौरान अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा, सचिव हरीश मौर्या, अरविंद यादव, पूरन, वली अहमद, धर्मेंद्र, आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now