बरेली में अब सबसे कम बोली लगाकर नहीं मिलेगा टेंडर, कमिश्नर ने तैयार किया बिजनेस का नया माड्यूल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। सबसे कम बोली लगाकर सरकारी टेंडर पानी का तरीका पुराना हो गया है। मंडलायुक्त और नगर आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने क्यूसीबीएस के तहत टेंडर देने की तैयारी शुरू कर दी है इससे कार्य की गुणवत्ता के साथ ही उसको परखने के बाद काम की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग और आसान होगी। नगर निगम के करोड़ों के प्रोजेक्ट को चलाने के लिए अब कोई भी छोटी से लेकर बड़ी कंपनी और फर्म टेंडर डाल सकेगी। कमिश्नर और नगर आयुक्त ने बिजनेस का नया माड्यूल तैयार किया है। इससे अक्षर विहार के मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन से लेकर घंटाघर, डीडीपुरम की मल्टी लेवल कार पार्किंग, लाइट एंड साउंड शो, संजय कम्युनिटी परिसर को चलाया जा सकेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंडलायुक्त ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया से पीरियड आफ कांट्रैक्ट को खत्म कर दिया गया है। रिजर्व प्राइस और पीरियड ऑफ कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया है। नए बिजनेस प्लान में काम करने वाली एजेंसी को काफी सहूलिया दी गई है। जिससे कि वह प्रोजेक्ट को अच्छे ढंग से चला सकें। जिसका लाभ शहर के लोगों को मिले और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि पीरियड आफ कांट्रैक्ट और रिजर्व प्राइस खत्म करने के बाद कोई भी फर्म, बड़ी कंपनी अपना बिजनेस प्लान का प्रजेंटेशन देगी। इसके बाद उसके प्रोजेक्ट को लेकर हर माह का रेंट तय किया जाएगा। हर साल के इंक्रीमेंट के बारे में चर्चा होगी। अच्छे ढंग से चलाने के लिए जो तैयार होगा। क्यू० सी० बी० एस० ( क्वालिटी एंड कॉस्ट बेस्ड इवेल्यूएशन सिस्टम) के आधार पर टेंडर किए जाएंगे। भूमि का स्वामित्व हर परिस्थिति में सरकार का रहेगा। उसके साथ एक निश्चित समय सीमा का कॉन्ट्रैक्ट किया जाएगा। उस प्रोजेक्ट को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। नगर निगम से मिलने वाली सुविधाएं और सहूलियत भी मुहैया कराई जाएगी।

नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि मल्टीमीडिया लेजर फाउंटेन एट अक्षर विहार, मिरर मेज़, म्यूजिकल फाउंटेन, कैफे, बेंडिंग जोन, मल्टीलेवल कार पार्किंग गांधी उद्यान, घंटाघर और डीडीपुरम की मल्टी लेवल कार पार्किंग, लाइट एंड साउंड शो, संजय कम्युनिटी कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट, कैंटीन और मल्टीलेवल कट पार्किंग को नए बिजनेस मॉड्यूल पर ठेके पर देने की तैयारी है। अच्छी फर्मो के प्रेजेंटेशन देखने के बाद जल्द ही प्रोजेक्ट आवंटित किए जाएंगे। जिससे वह सुचारू रूप से इनका संचालन कर सकें। शहर के लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके।

कमिश्नर के अनुसार जेल रोड पर लगाए गए लाइट एंड साउंड शो को अर्बन हाट में शिफ्ट किया जाएगा। इसमें स्क्रीन पर मूवी देखने की भी अनुमति दी जाएगी। चंद्रयान देशभक्ति और बच्चों को प्रोत्साहित करने, शिक्षाप्रद और जागरूकता प्रधान फिल्मों के प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी। ऐसी हाल और आरामदायक कुर्सियां लगेगी जिसमें बैठकर लोग मूवी का लुत्फ उठा सकेंगे। लाइट एंड साउंड शो 7.5 करोड़ की लागत से तैयार किया गया था। इसको विधिवत संचालन के लिए इसे अर्बन हाट में शिफ्ट किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now