एनसीसी कैडेट ने सुनाए गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के रोमांचक अनुभव

गणतंत्र दिवस पर बरेली के कैडेट्स ने किया शानदार प्रदर्शन
बरेली पहुंचने पर सभी कैडेट्स समारोह के सम्मान में समारोह
न्यूज टुडे नेटवर्क। दिल्ली में हुई गणतन्त्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर बरेली का नाम रौशन करने वाले एनसीसी कैडेटों पर जमकर सम्मान बरस रहा है। बरेली पहुंचने पर सभी कैडेट्स का ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह समारोहपूर्वक सम्मान किया।
21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के सीनियर अण्डर आफीसर आशीष कुमार, अण्डर आफीसर यशिका शर्मा, अण्डर आफीसर करिष्मा चौहान, 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के कैडेट कपिल कुमार, पूर्वी बालिका वाहिनी मुरादाबाद की सीनियर अण्डर आफीसर रति चौधरी, 30वीं वाहिनी बिजनौर के सीनियर अण्डर आफीसर कार्तिक शर्मा और कैडेट देवाश शर्मा ने दिल्ली से लौटकर अपने अनुभव सबके साझा किए। कैडेट्स बोले कि गणतन्त्र दिवस परेड का हिस्सा बनना उनके लिए गौरवशाली क्षण रहा। इससे सभी आत्मविश्वास का विकास हुआ है। ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने सभी कैडेटस को बधाई देते हुए कहा कि गणतन्त्र दिवस परेड में मार्चपास्ट करने का अवसर कड़े प्रशिक्षण के बाद प्रतिभाशाली एवं भाग्यशाली एनसीसी कैडेटों को ही मिल पाता है। और भाग्य भी बहादुरों का ही साथ देता है। बरेली ग्रुप के कैडेटों ने गणतन्त्र दिवस परेड में बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उम्मीद है कि सभी कैडेट भारतीय सेना में अफसर बनकर देश का मान बढ़ाएंगे। समारोह में कर्नल अमन नेगी, कर्नल राजेश साह, कर्नल मुकुल मंकू, कर्नल एम एस महर, कर्नल जी सी उपाध्याय, कर्नल सुधांशु दीक्षित, मेजर इन्दु मिश्रा, डा० अंचल अहेरी, कैप्टन बीनम सक्सेना, कैप्टन जितेन्द्र कौर, ले० मनुप्रताप सिंह, ले0 रीतेश चौरसिया, सूबेदार मेजर आनन्द सिंह, सूबेदार मेजर मोहन सिंह प्रमूख रूप से मौजूद रहे।
