नंदोई की संपत्ति पर थी नजर, अवैध संबंध बने सुनीता की मौत का कारण, भांजे ने चाकुओं से गोद डाला
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि मृतक महिला के उसके नंदोई से अवैध संबंध थे जिसके चलते वो उसका मकान बिकवाना चाहती थी और इसी सब से परेशान होकर भांजे ने अपनी मामी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में रहने वाली 42 वर्षीय सुनीता का पति पिछले 5 सालों से दिल्ली में रहकर काम करता है जबकि वह गांव में रहती है जिस मकान में सुनीता रहती है उसके बराबर में उसकी नंदोई नीरज का मकान है आरोप है कि सुनीता का अपने ननंद के पति यानी कि नंदोई नीरज से अवैध संबंध हो गए और दोनों मौका लगते ही एक दूसरे से मिला करते थे पिता के मामी सुनीता के साथ अवैध संबंधों की जानकारी जैसे ही बबलू को हुई तो उसने मामी सुनीता और पिता नीरज के अवैध संबंधों का विरोध किया और उसके बावजूद दोनों का मिलना जुलना बरकरार रहा बताया जा रहा है कि सुनीता अपने प्रेमी नंदोई का मकान दिखाना चाहती थी और जब यह बात नंदोई के बेटे बबलू को लगी तो उसने पिता के प्रेम प्रसंग और मकान बिकवाने का विरोध किया इसी को लेकर गुरुवार को सुनीता और उसके भांजे बबलू में झगड़ा हुआ और उसी झगड़े में आरोप है कि बबलू ने अपनी मामी सुनीता की चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान सुनीता की मौत हो गई घटना के बाद आरोपी भांजा मौके से फरार हो गया था
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिता के अपनी मामी से अवैध संबंधों और मकान को लेकर हुए विवाद में भांजे बबलू ने मामी सुनीता की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के बाद फरार हो गया था जिसे बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया, बिथरी चैनपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह ने बताया कि बबलू ने अपनी मामी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी इसको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग और मकान का विवाद पूछताछ में सामने आया है