नगर निगम चुनाव: बरेली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का वायदा कर गए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, कार्यकर्ताओं को दिया ये संदेश...
कहा- अक्टूबर में कटवा देंगे कुतुबखाना पुल का फीता
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली पहुंचे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि अक्टूबर में बरेली के कुतुबखाना पुल का फीता कटवा देंगे। यह बात मंत्री जितिन प्रसाद ने बरेली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। मंत्री ने बरेली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का दावा करते हुए कहा कि हमारा प्रत्याशी युवा जोश से भरा हुआ है। बरेली को पीडब्ल्यूडी की शानदार योजना देंगे। उन्होंने जनता से बरेली में एक बार फिर से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आवाह्न किया।
भाजपा प्रत्याशी डा उमेश गौतम के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन लिए मंत्री बरेली पहुंचे हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी कहीं आसपास भी नजर नहीं आ रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि 2024 के पहले यूपी निकाय चुनाव में भाजपा जीत का प्रचंड ट्रेलर दिखाएगी।
कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए मंत्री जितिन ने कहा कि भाजपाई अति आत्मविश्वास में ना बैठें। विरोधियों को वोट से जनता करारा जवाब देगी। कहा कि यह जो परिवर्तन दिखायी दे रहा है वो आसानी से नहीं आता। इसके लिए बहुत मेहनत, त्याग, तपस्या, विचार, जनसहयोग चाहिए होता है। बरेली सांसद संतोष गंगवार को लेकर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि संतोष जी ने पूरा जीवन बरेली की जनता की सेवा में लगाया है। एक मन्दिर के पुजारी की तरह संतोष गंगवार राजनैतिक साधना करते रहे हैं।