नगर निकाय चुनाव: पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थमा, 4 को मतदान

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चार मई को होना है। ऐसे में पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार को थम गया। इसी के साथ प्रशासन मतदान प्रक्रिया निपटाने के लिए मुस्तैद हो गया। सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों को बुधवार को रवाना किया जाएगा। मतदान वाले जिलों में पैरामिलेट्री फोर्स के साथ पुलिस और पीएसी का पहरा बिठाया गया है। सरकारी शराब की दुकानों को मंगलवार शाम से ही बंद कर दिया गया है। वहीं मतदान वाले जिलों की सीमाओं पर सघन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निकाय चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों के सर्किल में बदलाव किए जाएंगे। इसमें सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टर भी शामिल रहेंगे। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस कर्मियों की तैनाती स्थल से दूसरे कोतवाली और थाना क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई जाएगी।

अफसरों के अनुसार शासन की मंशा के अनुरूप चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती स्थल वाले पोलिंग बूथ पर ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। कई बार देखा गया है कि पुलिस कर्मी अपने चहेते प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं को भ्रमित कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने, पोलिंग बूथों पर गड़बड़ी जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सिपाही, दरोगा और इंस्पेक्टरों की ड्यूटी दूसरे पोलिंग बूथों पर लगाई जाएगी, जिससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। 

WhatsApp Group Join Now