निकाय चुनाव: मतदान से 48 घंटे पहले बंद हो जाएंगे चुनाव प्रचार के भोंपू

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है। सभी दलों के प्रत्याशी धुंआधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। बड़े दलों के प्रत्याशियों समेत पार्षद पद के प्रत्याशी भी जनसंपर्क के साथ साथ लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुए चुनाव प्रचार के भोंपू रात 10 बजे ही बंद होते हैं। लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार बंद होने का समय चुनाव आयोग ने पहले ही फाइनल कर है। मतदान से 48 घंटे पहले ही लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

इसके बाद व्यक्तिगत जनसंपर्क के जरिए ही प्रत्याशी अपने लिए वोट सपोर्ट मांग सकेंगे। चुनाव तिथि घोषित होने के बाद नामांकन होते ही प्रत्याशियों के लाउडस्पीकर लगे वाहन गली मोहल्लों में गूंजते सुनायी देने लगे थे। ऐसे में आम लोगों को कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता रहा। अब 9 मई को लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले ही सभी तरह का चुनाव प्रचार रोड शो, रैली, जुलूस आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
