नगर निगम चुनाव: बरेली में भाजपा उम्मीदवार डॉ. उमेश गौतम का प्रचार तेज

महानगर के कई इलाकों में जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में भाजपा के मेयर उम्मीदवार डॉ. उमेश गौतम ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है, शुक्रवार को डॉ.गौतम के साथ तमाम भाजपाई मैदान में उतरे और कई इलाकों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन की अपील की, सिविल लाइंस, बिहारीपुर मैमरान, अय्यूब खां चौराहा, साहूकारा में प्रचार के दौरान लोगों ने जगह-जगह भाजपा उम्मीदवार का स्वागत किया

शनिवार 29 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद सिविल लाइंस स्थित डॉ. उमेश गौतम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटना करेंगे।  इसके अलावा सुरेश शर्मा नगर, हरूनगला, बानखाना, चौधरी तालाब आदि इलाकों में चुनाव प्रचार प्रस्तावित है।

WhatsApp Group Join Now