मुरादाबादः दो बीवियों के शौहर अनवर खां के जाल में फंसकर मारी गई आराधना

अनवर तीसरी शादी को आराधना पर बना रहा था धर्म परिवर्तन को दवाब
परेशान होकर आराधना ने दे दी जान, पुलिस ने अनवर खां को भेजा जेल
न्यूज टुडे नेटवर्क। मुरादाबाद के आराधना सुसाइड केस में लव जिहाद की साजिश सामने आई है। दो बीवियों का शौहर प्रापर्टी डीलर अनवर खां ने आराधना को अपने जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए टार्चर जा रहा था। जिसकी वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आराधना की मौत के मामले में अनवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, लव जिहाद, दलित युवती के सुसाइड मामले में पकड़ा गया प्रापर्टी डीलर अनवर खां मुरादाबाद में थाना नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला बाग गुलाबराय का रहने वाला है। उसने कांठ रोड पर पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करने को कायार्लय बना रखा था। काम की तलाश में आराधना उसके संपर्क में आई तो उसने रिशेप्शनिस्ट की नौकरी देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। अनवर ने शहर की एक कालोनी में किराए पर मकान ले रखा था और और आराधना को वहां रखने लगा था। अनवर उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने को दबाव बना रहा था और तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहा था। परेशान होकर उसने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। अनवर खां भेद खुलने के डर से मृत आराधना को लेकर अपनी दूसरी पत्नी इरम के यहां पहुंचा और उसको बीमार बताकर वहीं छोड़कर खुद गायब हो लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आराधना को अस्पताल ले गई मगर उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी। पोस्टमार्टम में आराधना के सुसाइड की पुष्टि हुई। इसके बाद आराधना के घरवालों ने अनवर के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में दस्तक दी, तो पुलिस उसकी तलाश में जुटी। तीन दिन बाद किसी तरह अनवर पुलिस की गिरफ्त में आया। शातिर अनवर पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा मगर सख्ती होने पर उसने पूरा सच बयां कर दिया। दो बीविया पहले से होते हुए भी वह आराधना से शादी के लिए धर्म परिवर्तन को दबाव बना रहा था। उसके उत्पीड़न से तंग आकर आराधना ने खुदकुशी कर ली थी। सीओ सिविल लाइंस अनूप सिंह ने बताया कि आराधना सुसाइड मामले में अभियुक्त अनवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
