एमजेपीआरयू: परास्नातक फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम घोषित, जानिए, शेड्यूल  

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। एमजेपी रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने परास्नातक फर्स्ट सेमेस्ट 2002-23 के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी। यह परीक्षाएं 8 जून से 12 जून तक होंगी। 3 से 6 बजे की पाली में होने वाली परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 20 मई से शुरूहो ने वाली स्नातक और परास्नातक की परीक्षाओं के बीच ही इन परीक्षाओं को कराया जाएगा। बता दें कि यूनवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षाओं के साथ ही परास्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं के केन्द्र भी निर्धारित कर दिए हैं। 247 केन्द्रों पर संस्थागत छात्र परीक्षाएं देंगे।

स्नातक के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों की मुख्य परीक्षा 20 मई और परास्नातक के छात्रों की 23 मई से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय ने सोमवार को परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया था। अब नई शिक्षा नीति के तहत संचालित परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने बताया कि परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 से 12 जून के मध्य होंगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिए गए हैं।

बरेली में 32 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बरेली कॉलेज में स्वकेंद्र समेत छह महाविद्यालयों का केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा पीलीभीत में 18, बदायूं में 20, रामपुर में 20, शाहजहांपुर में 24, मुरादाबाद में 38, बिजनौर में 50, अमरोहा में 27 और संभल में 18 केंद्र बनाए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now